Sunday, May 26, 2013

प्रणय मनस्वी वो- कुछ बिम्ब

दूर तक विस्तारित
रेगिस्तान
बढ़ता जाता निरंतर
गहराता जाता
उतना ही मैं
जल कर
सजल होता
भीतर तुम्हारे।
० ० ०


मैं तो
देह हूं मात्र
पानी
सपना है मेरा
देखता हूं
जब भी सपना
दिख जाती है
डबडबाई
तुम्‍हारी आँखें
और
हो जाता हूं
पानी पानी
० ० ०

जल ही जल
आकाश, धरती, पाताल
सरोबार।
आकंठ डूबा
प्रणय मनस्वी वो

बहता जाता
जल ही की तरह
स्‍वयं में प्रवाहित
प्रणय प्रलय सा
अखण्ड गति से
प्‍यास भरपूर।
० ० ० 
 (समस्त चित्र साभार गूगल)